![हरिद्वार कुंभ: एक लाख से ज़्यादा लोगों के कोविड टेस्ट की झूठी रिपोर्ट, क्या है पूरा मामला?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/110B7/production/_118951896_e1552d49-98ee-444f-b170-62b1495db86b.jpg)
हरिद्वार कुंभ: एक लाख से ज़्यादा लोगों के कोविड टेस्ट की झूठी रिपोर्ट, क्या है पूरा मामला?
BBC
कुंभ के दौरान अप्रैल में बड़े पैमाने पर लोगों के झूठे कोरोना टेस्ट कर बड़ा जोखिम मोल लिया गया. ये मामला अब नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच चुका है.
कुंभ के दौरान इस साल 1 से 30 अप्रैल के बीच हरिद्वार की दो निजी लैब में एक लाख से अधिक कोविड टेस्ट रिपोर्ट के झूठे पाए जाने के बाद इस पूरे मामले की जांच जारी है. एक तरफ जहां ये एक बड़े आर्थिक घोटाले की तरफ इशारा है वहीं इस पूरे मामले में लोगों को झूठी कोविड रिपोर्टें देकर बड़ा जोखिम भी मोल लिया गया है. कुंभ के दौरान हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के झूठे टेस्ट कर उन्हें नेगेटिव रिपोर्ट दी गई. ग़ौरतलब है कि इस दौरान हरिद्वार की पॉज़िटिविटी दर प्रदेश के बाक़ी जिलों की अपेक्षा काफी कम पाई गई. इस पूरे मामले में अब नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाख़िल की गई है और जांच की मांग की गई है.More Related News