![हरलीन देओल ने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, फैन्स ने बताया 'सुपरवुमेन'- देखें VIDEO](https://c.ndtvimg.com/2021-07/sboehtv_harleen-kaur_625x300_10_July_21.jpg)
हरलीन देओल ने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, फैन्स ने बताया 'सुपरवुमेन'- देखें VIDEO
NDTV India
ENGW vs INDW 1st T20I: क्रिकेट के मैदान पर भारतीय पुरूष क्रिकेटरों द्वारा हम कई ऐसे अनोखे और कमाल के कैच (Exceptional catch in Cricket Video) लेते हुए देख चुके हैं लेकिन हाल के दिनों में भारतीय महिला क्रिकेटरों (Indian Women Cricket) ने भी मैदान पर अपनी फील्डिंग का ऐसा जलवा दिखाना शुरू कर दिया है जिसने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को दंग कर रखा है
ENGW vs INDW 1st T20I: क्रिकेट के मैदान पर भारतीय पुरूष क्रिकेटरों द्वारा हम कई ऐसे अनोखे और कमाल के कैच (Exceptional catch in Cricket Video) लेते हुए देख चुके हैं लेकिन हाल के दिनों में भारतीय महिला क्रिकेटरों (Indian Women Cricket) ने भी मैदान पर अपनी फील्डिंग का ऐसा जलवा दिखाना शुरू कर दिया है जिसने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को दंग कर रखा है. पिछले दिनों स्मृति मंधाना ने हवा में ड्राइव लगाकर एक शानदार कैच लपककर हर किसी को हैरान कर दिया था, अब भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल (Harleen Kaur Deol Catch) ने करामाती कैच लेकर हैरान कर दिया है. इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हरलीन देओल ने इंग्लैंड की बल्लेबाज एमी जोन्स का बाउंड्री लाइन पर हवा में उड़कर एक हैरत भरा कैच लेकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुए हैं. फैन्स और क्रिकेटर जमकर हरलीन द्वारा लिए गए कैच की ताऱीफ कर रहे हैं.More Related News