हरभजन सिंह ने बताया राज्यसभा जाकर कैसे पंजाब के लिए करेंगे काम? नामांकन के बाद कही बड़ी बात
ABP News
हरभजन सिंह ने ये भी कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि खेलों में युवाओं को ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ा जाए और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़िया बनाया जाए.
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि मेरा ध्यान खेलों के विकास और पंजाब के युवाओं को खेलों से जोड़ने पर रहेगा. भारत जैसे देश को ओलंपिक में 200 पदक जीतने चाहिए, देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सब कुछ करूंगा. उन्होंने ये भी कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि खेलों में युवाओं को ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ा जाए और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़िया बनाया जाए. मेरा मकसद रहेगा कि खेलों को बढ़ावा मिले. हरभजन सिंह ने कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि सबकी उम्मीदों पर खरा उतरूं. चंडीगढ़ में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने राज्यसभा में पंजाब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दााखिल किया.
‘आम आदमी पार्टी’ (आप) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी के विधायक राघव चड्ढा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के संकाय सदस्य संदीप पाठक, शिक्षाविद् अशोक कुमार मित्तल और व्यवसायी संजीव अरोड़ा को पंजाब से राज्यसभा के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के सभी पांच उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए यहां पंजाब विधानसभा परिसर पहुंचे. पंजाब से राज्यसभा के पांच सदस्यों .... सुखदेव सिंह ढींडसा (शिरोमणि अकाली दल), प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस), श्वेत मलिक (भाजपा), नरेश गुजराल (शिरोमणि अकाली दल) और शमशेर सिंह दुल्लो (कांग्रेस) का कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है.