
हरभजन सिंह ने ट्विटर पर मांगा रेमडेसिविर इंजेक्शन, मदद के लिए आगे आए सोनू सूद
ABP News
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर कोरोना संक्रमित के लिए रेडेसिविर इंजेक्शन मांगा था. इस ट्वीट पर एक्टर सोनू सूद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोनू सूद की मदद के बाद हरभजन ने उनका शुक्रिया अदा भी किया.
देशभर में कोरोना के मामलों की रफ्तार धीमी पड़ती नजर नहीं आ रही है. सरकार ने हालात बिगड़ते देख कई कठोर कदम उठाए हैं. ऐसे में लोगों के सामने कई जरूरी सामान की कमी भी नजर आ रही है. इसमें कई जरूरी दवाएं भी शामिल हैं. आम लोगों के साथ स्टार्स भी इन परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इसके साथ कई सितारों ने मदद का भी हाथ आगे बढ़ाया है. एक ऐसे ही बॉलीवुड स्टार हैं- सोनू सूद. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ट्विटर पर मदद मांगी थी. उन्होंने ये मदद कर्नाटक में एक मरीज के लिए मांगी थी. इसको लेकर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया था क्योंकि मरीज की हालत गंभीर थी और उसे हर हालत में रेमडेसिविर इंजेक्शन चाहिए था. हरभजन ने लिखा था, '1 रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत है. अस्पताल का नाम बसप्पा है और ये कर्नाटक में स्थित है.'More Related News