हरभजन का दावा, अब भी इस स्टार खिलाड़ी को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप का टिकट
Zee News
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप टीम में अब भी युजवेंद्र चहल को जगह दी जा सकती है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 का घमासान जारी है. टी20 के इस लीग के बाद टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और सभी की निगाहें इस ट्रॉफी पर टिकी हुई हैं. सभी टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन कर लिया है. हालांकि आईसीसी ने 10 अक्टूबर का तक का समय दिया है और इसके बाद किसी टीम में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे. ऐसे में अभी भी भारतीय टीम में बदलाव किए जा सकते हैं. टीम के चयन में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए थे, शिखर धवन और युजवेंद्र चहल को जगह नहीं दी गई थी लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस जादूई स्पिनर को वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह दी जा सकती है. You have given ur best as always.. keep it up.. and make sure u keep bowling the right pace.. Not too slow OK..still hoping to see you in team India for T20 World Cup.. Champion bowler
BCCI के एक सूत्र ने साफ किया कि वरुण चक्रवर्ती के घुटनों की हालत अच्छी नहीं है, उसे दर्द होता है. ICC के नियमों के मुताबिक अभी भी भारत के पास 10 अक्टूबर तक टी20 वर्ल्ड कप की टीम में बदलाव करने का मौका है. वरुण चक्रवर्ती के चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने का मौका होगा.