हरनाज़ संधू: बॉडी शेमिंग को पीछे छोड़ कैसे बनीं मिस यूनिवर्स, मां ने बताई कहानी
BBC
हरनाज़ संधू ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ख़िताब भारत के नाम किया है, उनके माता-पिता ने बीबीसी से ख़ास बातचीत में कई बातें साझा कीं.
21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज भारत के नाम हुआ है और इसे लाने वाली हैं हरनाज़ संधू.
हरनाज़ संधू पंजाब के मोहाली की रहने वाली हैं. उनकी मां रविंदर कौर डॉक्टर हैं. उनका पैतृक गांव कोहाली गुरदासपुर ज़िले में है.
हरनाज़ संधू सौंदर्य प्रतियोगिताओं में 17 साल की उम्र से भाग ले रही हैं. इससे पहले 2021 में वो 'मिस दीवा 2021' का ख़िताब जीत चुकी हैं.
2019 में उन्होंने फ़ेमिना मिस इंडिया पंजाब का ख़िताब जीता था और 2019 की फ़ेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता के शीर्ष-12 में उन्होंने जगह बनाई थी.
More Related News