"हम PM की वैज्ञानिक समझ की कीमत चुका रहे हैं" : शाहिद जमील के इस्तीफे पर बोले ओवैसी
NDTV India
ओवैसी ने कहा, INSACOG जो कि एक सरकारी वैज्ञानिक सलाहकार समूह है, उसके अध्यक्ष एस जमील ने इस्तीफा दे दिया. INSACOG ने मार्च महीने की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री कार्यालय को खतरनाक इंडियन म्यूटेंट के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन सरकार ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया.
देश के मशहूर वायरोलॉजिस्ट शाहिद जमील (Shahid Jameel) ने वैज्ञानिकों के सलाहकार समूह के फोरम से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि INSACOG ने मार्च की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री कार्यालय को खतरनाक इंडियन म्यूटेंट के बारे में बता दिया था, लेकिन सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. यह फोरम कोरोना वायरस (coronavirus) के विभिन्न वेरिएंट का पता लगाने के लिए गठित किया गया था. जमील वैज्ञानिक सलाहकार समूह के फोरम INSACOG के अध्यक्ष थे.More Related News