!['हम स्थानीय कानूनों का पालन करने को प्रतिबद्ध', नए वेब रूल्स पर बोले Google सीईओ सुंदर पिचाई](https://c.ndtvimg.com/2021-04/2omc9mog_sundar-pichai_625x300_26_April_21.jpg)
'हम स्थानीय कानूनों का पालन करने को प्रतिबद्ध', नए वेब रूल्स पर बोले Google सीईओ सुंदर पिचाई
NDTV India
उन्होंने कहा कि एक स्वतंत्र और खुला इंटरनेट ‘‘बुनियादी बात’’ है और भारत में इसकी लंबी परंपराएं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘एक कंपनी के रूप में हम स्वतंत्र और खुले इंटरनेट के मूल्यों और इससे होने वाले लाभों के बारे में स्पष्ट रूप से जानते हैं और हम इसकी वकालत करते हैं, और हम दुनिया भर के नियामकों के साथ रचनात्मक रूप से जुड़ते हैं, हम इन प्रक्रियाओं में भाग लेते हैं.’’
गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने गुरुवार (27 मई) को कहा कि कंपनी स्थानीय कानूनों का पालन करने के लिए और सरकारों के साथ रचनात्मक रूप से जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकारें तेजी से विकसित हो रहे प्रौद्योगिकी क्षेत्र से तालमेल बैठाने के लिए नियामक ढांचे बनाती हैं.More Related News