''हम मजाक बनकर रह गए हैं'' : जज ने नारदा केस के फैसलों पर उठाया सवाल..
NDTV India
जस्टिस साहा ने आरोप लगाया कि नारदा केस को बंगाल के बाहर ट्रांसफर करने संबंधी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका को कलकत्ता हाईकोर्ट ने गलत तरीके से writ petition के रूप में लिस्ट किया और इस कारण इसे सिंगल बेंच की जगह डिवीजन बेंच को सौंप दिया गया.
कलकत्ता हाईकोर्ट के एक जज ने नारदा रिश्वत मामले को 'हैंडल' करने के तरीके पर सवाल उठाया है. वरिष्ठ न्यायाधीशों को लिखे पत्र में उन्होंने अपने सहयोगियों के 'अशोभनीय आचरण' की आलोचना की है. जस्टिस अरिंदम साहा ने अपने लेटर में लिखा है, 'हम मजाक बनकर रह गए हैं.' जस्टिस साहा ने आरोप लगाया कि नारदा केस को बंगाल के बाहर ट्रांसफर करने संबंधी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका को कलकत्ता हाईकोर्ट ने गलत तरीके से "writ petition" के रूप में लिस्ट किया और इस कारण इसे सिंगल बेंच की जगह डिवीजन बेंच को सौंप दिया गया.More Related News