'हम पीछे नहीं हटेंगे जब तक...', हमास के साथ सीजफायर डील पर बोले इजरायली PM नेतन्याहू
AajTak
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल गाजा बॉर्डर पर पूरा नियंत्रण बनाए रखेगा. इस समझौते का पहला चरण अस्थायी युद्ध विराम है. अगर समझौते का दूसरा चरण निरर्थक रहा तो इजरायल फिर से युद्ध शुरू कर सकता है. ट्रंप और बाइडेन ने इजरायल के इस अधिकार का समर्थन किया है.
इजरायल और हमास के बीच सीजफायर डील को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि जब तक सभी बंधकों को रिहा नहीं कर दिया जाता, हम पीछे नहीं हटेंगे. बता दें कि अमेरिका की मध्यस्थता में इजरायल और हमास के बीच एक युद्ध विराम समझौता हुआ है जिसके तहत दोनों पक्ष एक-दूसरे के बंधकों को रिहा करने पर सहमत हुए हैं.
इजरायल बाइडेन और ट्रंप प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है. इजरायल और हमास के बीच बंधक समझौता (Hostage Deal) बाइडेन और ट्रंप प्रशासन के साथ सहयोग का परिणाम है. नेतन्याहू ने अमेरिकी हथियारों पर सभी प्रतिबंध हटाने की योजना के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया.
'समझौता विफल रहा तो फिर शुरू होगा युद्ध'
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल गाजा बॉर्डर पर पूरा नियंत्रण बनाए रखेगा. इस समझौते का पहला चरण अस्थायी युद्ध विराम है. अगर समझौते का दूसरा चरण निरर्थक रहा तो इजरायल फिर से युद्ध शुरू कर सकता है. ट्रंप और बाइडेन ने इजरायल के इस अधिकार का समर्थन किया है.
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल अपने 'दुश्मनों' पर सात मोर्चों पर हमला करेगा. उन्होंने कहा कि 'हमने सीरिया के हथियार नष्ट कर दिए हैं.' इजरायली पीएम ने कहा कि 'अगर हमें युद्ध की ओर लौटना ही है तो हम यह नए और सशक्त तरीकों से करेंगे.'
'इजरायल ने बदल दिया मिडिल ईस्ट का चेहरा' उन्होंने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल ने 'मिडिल ईस्ट का चेहरा बदल दिया है'. इजरायल और हमास ने बुधवार को युद्ध विराम समझौते और इजरायली बंधकों को फिलिस्तीनी कैदियों के साथ बदलने पर सहमति जताई. अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से यह दूसरा युद्ध विराम समझौता है- पिछला समझौता बमुश्किल एक हफ्ते तक चला था.
आज यानी 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वे राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. अमेरिका के रहवासियों में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है. शपथ समारोह को देखते हुए वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल हिल में सुरक्षा बेहद सख्त है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के इतिहास का सबसे बड़ा शपथग्रहण समारोह आज रात 10.30 बजे (भारतीय समय) होने वाला है.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले वॉशिंगटन डीसी में कड़ा पहरा है. पुलिसकर्मियों की गाड़ियां लगातार पूरे इलाके की रेकी कर रही हैं. सबसे कड़ा पहरा कैपिटल हिल बिल्डिंग के बाहर है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना है. इस बीच आज तक की टीम वॉशिंगटन डीसी में तैनात है. पढ़िए, रोहित शर्मा की ग्राउंड रिपोर्ट...
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए क्या मायने हैं? इस सवाल के जवाब में लंबे समय से अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के एक शख्स ने बताया कि हमारे ख्याल से आज हिंदू जाग गया है और हिंदुओं ने ट्रंप को वोट किया है. अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर भारत के डॉक्टर, इंजीनियर और आईटी प्रोफेशनल का बहुत योगदान रहा है. हम चाहते हैं कि भारत और अमेरिका के संबंध अच्छे बने रहे.
बैठक में संयुक्त राष्ट्र, वैश्विक आतंकवाद निरोधक मंच (GCTF) और वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) जैसे बहुपक्षीय मंचों में आपसी सहयोग की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया. साथ ही वर्तमान द्विपक्षीय समझौतों की प्रगति की भी समीक्षा की गई, जिसमें दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने पर प्रकाश डाला गया.
डोनाल्ड ट्रंप वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं, वो फ्लोरिडा से स्पेशल विमान से परिवार समेत वॉशिंगटन पहुंचे. इस फ्लाइट को स्पेशल एयर मिशन-47 नाम दिया गया था. मिशन-47 का मतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे. ट्रंप के शपथ ग्रहण को लेकर एक तरफ उनके विरोधी गुस्से में हैं, जबकि उनके समर्थक निराश हैं. निराशा की वजह संसद के अंदर होने वाला शपथ ग्रहण है.