!["हम निश्चित रूप से जी हुजूर-23 नहीं हैं": कपिल सिब्बल ने कांग्रेस आकाओं पर निशाना साधा](https://c.ndtvimg.com/2021-09/p98mqhpg_kapil-sibal-650_650x400_29_September_21.jpg)
"हम निश्चित रूप से जी हुजूर-23 नहीं हैं": कपिल सिब्बल ने कांग्रेस आकाओं पर निशाना साधा
NDTV India
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आज पार्टी की स्थिति और अध्यक्ष की अनुपस्थिति पर चर्चा करने का आह्वान किया.
कांग्रेस (Congress) अपने शासन वाले राज्यों में पार्टी नेताओं के पलायन से जूझ रही है. पंजाब (Punjab) की तरह कांग्रेस अपने शासन वाले राज्यों में ऐसे संकटों घिरी हुई है. इसे देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने आज पार्टी की स्थिति और अध्यक्ष की अनुपस्थिति पर चर्चा करने का आह्वान किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "कांग्रेस में अब कोई निर्वाचित अध्यक्ष नहीं है. हम नहीं जानते कि कौन निर्णय ले रहा है."
More Related News