"हम कहां जाएंगे? हमारी तो यह मातृभूमि है" : काबुल-दिल्ली फ्लाइट से लौटे भारतीयों से बोले अफगानी नागरिक
NDTV India
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से वापस आने वालों में शामिल अभिषेक ने कहा, स्थानीय (अफगानिस्तान के) लोग अपने भविष्य को लेकर डरे हुए हैं. जब हम भारत लौट रहे थे तो उन्होंने हमसे कहा, आप जा रहे हैं. हम कहां जाएंगे. हमारी तो यह मातृभूमि है.
तालिबान ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल समेत सभी बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अपनी कोर टीम के साथ देश छोड़ चुके हैं. तालिबान (Taliban) के कब्जा करने से अफगान में रह रहे दूसरे देशों के लोग और स्थानीय लोग चिंतित हैं. 129 यात्रियों से भरी काबुल-दिल्ली फ्लाइट (Kabul-Delhi Flight) रविवार शाम यहां पहुंची. इस फ्लाइट ने काबुल से उस समय उड़ान भरी थी जब तालिबान के लड़ाके राजधानी में घुसे गए थे. फ्लाइट में अफगानिस्तानी और भारतीय नागरिकों के अलावा अफगान संसद के कुछ सदस्य भी शामिल थे.More Related News