
'हम ऑक्सीजन उत्पादन जारी रखना चाहते हैं', सुप्रीम कोर्ट पहुंची वेदांता, राज्य सरकार ने कर दिया मना
NDTV India
वेदांता ने तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 23 मई, 2018 के आदेश के बाद बंद किये गए स्टरलाइट संयंत्र को फिर से खोलने की अपील करते हुए फरवरी 2019 में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जहां उसे निराशा हाथ लगी थी. प्लांट के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के बाद 21 और 22 मई को पुलिस की गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गई थी.
तूतीकोरिन प्लांट में मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन को जारी रखने के लिए वेदांता (Vedanta) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अर्जी दाखिल की है. मामले में वेदांता की तरफ से वकील हरीश साल्वे ने कहा कि प्लांट में मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन को जारी रखने की इजाजत दी जाए. तमिलनाडु सरकार ने इसका विरोध करते हुए कहा कि राज्य के पास पर्याप्त ऑक्सीजन है. अब संयंत्र को चलाए जाने की जरूरत नहीं है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर 6 अगस्त (शुक्रवार) को सुनवाई करेगा.More Related News