"हम अस्थिरता रोकेंगे" : इस्तीफा देने की खबरों के बीच अफगान राष्ट्रपति ने देश को संबोधित किया
NDTV India
TOLO news के अनुसार राष्ट्रपति गनी ने कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके राष्ट्रपति के रूप में मेरा ध्यान लोगों की अस्थिरता, हिंसा और विस्थापन को रोकने पर है. मैं अफगानों पर युद्ध थोपने नहीं दूंगा. न ही 20 वर्षों के लाभ को हानि में बदलकर कत्ले आम और सार्वजनिक संपत्ति का विनाश होने दूंगा.
अफगानिस्तान में तालिबान आतंकियों के बढ़ते कदम और इस्तीफा देने की खबरों के बीच वहां के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश को संबोधित करते हुए कहा है कि हम अस्थिरता रोकेंगे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अफगानी लोगों को अपने संबोधन में राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि वह स्थिति पर स्थानीय नेता और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के साथ परामर्श कर रहे हैं.More Related News