![हम असम-बंगाल जाएंगे और बीजेपी को सबक सिखाने की अपील जनता से करेंगे : योगेंद्र यादव](https://c.ndtvimg.com/2020-01/lditc98_yogendra-yadav_650x400_06_January_20.jpg)
हम असम-बंगाल जाएंगे और बीजेपी को सबक सिखाने की अपील जनता से करेंगे : योगेंद्र यादव
NDTV India
Yogendra Yadav ने कहा, ये सरकार वोटों की भाषा ही जानती है, लिहाजा आने वाले चुनावों को लेकर किसान नेता साझा तौर पर निर्णय लेकर अपनी रणनीति पेश करेंगे. उन्होंने दोहराया कि जिस आंदोलन को मृत घोषित किया गया था, वह तेजीसे आगे बढ़ रहा है. और विस्तार लेगा.
स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव (Swaraj India Yogendra Yadav) ने इन दावों को गलत बताया है कि किसान आंदोलन कमजोर पड़ रहा है. योगेंद्र यादव ने कहा कि कैमरे का फोकस कहीं और ही है, बस आंदोलन (Farmers protest) को कमजोर दिखाने की कोशिश हो रही है. योगेंद्र यादव ने कहा कि यह सरकार वोटों की भाषा ही जानती है, लिहाजा हम असम और पश्चिम बंगाल जाएंगे और वहां की जनता से BJP को सबक सिखाने की अपील करेंगे.More Related News