
'हमें जिम्बाब्वे से खेलना है', इंग्लैंड की कमजोर टीम से हारने के बाद पाक टीम का जमकर उड़ा मजाक
Zee News
इंग्लैंड की एक कमजोर टीम ने पाकिस्तान को 52 रन से हराकर 2-0 से वनडे सीरीज को अपने नाम किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.
नई दिल्ली: मुख्य खिलाड़ियों के कोरोना वायरस की चपेट में आ जाने से इंग्लैंड की कमजोर टीम ने दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां पाकिस्तान को 52 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली है. पाकिस्तान की टीम लगातार दूसरे मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रही. Babar azam right now Waaaat iss thissss behaviour Kaha ho Zimbabwe... Babar Azam need u Saqib again gets the wicket of Babar Photo credit पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश पर कोई सीमा तय नहीं थी और इस मुकाबले को देखने के लिए लार्ड्स पर लगभग 23000 दर्शक पहुंचे. मुख्य टीम में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आने के बाद खिलाड़ियों के पृथकवास पर जाने के कारण इंग्लैंड को वनडे सीरीज के लिए दूसरे दर्जे की टीम चुनने को बाध्य होना पड़ा. — Ankush Singh (@AnkushS27206720) — Annas (@AAnis97) — (@71ismissing) — Cricket Clue (@cricketcluein)More Related News