
'हमें अपने बिस्कुट नहीं बेचती Parle-G कंपनी', मझोले कारोबारियों के संगठन 'Udaan' ने की CCI में कंप्लेंट
Zee News
पारले-जी (Parle-G) बिस्कुट बनाने वाली पारले प्राडक्ट्स (Parle Products) कंपनी के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) में एक शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोप लगाया गया है कि वह बिस्कुट डिलीवर करने में भेदभाव का पालन करती है.
नई दिल्ली: छोटे और मध्यम कारोबारियों के बी2बी व्यापार मंच ‘उडान’ (Udaan) ने पारले-जी (Parle-G) बिस्कुट बनाने वाली पारले प्राडक्ट्स (Parle Products) कंपनी के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) में एक शिकायत दर्ज कराई है. संगठन का आरोप है कि कंपनी अपनी मजबूत स्थिति का गलत फायदा उठा रही है. ‘उडान’ (Udaan) ने शिकायत में कहा कि पारले प्रॉडक्ट्स (Parle Products) उसे पारले-जी बिस्कुट जैसे उत्पादों की सीधी आपूर्ति करने से इनकार कर रही है. जिसके चलते उसे बाहर से कंपनी के प्रोडक्ट्स खरीदकर डिलीवर करने पड़ रहे हैं. इससे मझोले कारोबारियों को नुकसान उठाना पढ़ा रहा है.More Related News