
'हमें अपनाना या न अपनाना अवाम का हक' : UP की चुनावी हलचल के बीच देशभर में चुनाव लड़ने की तैयारी में ओवैसी!
NDTV India
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पहले भी कहा था, अब भी कह रहे हैं, मजलिस चुनाव लड़ेगी. देश के हर कोने में लड़ेगी. बार बार लड़ेगी इंशाअल्लाह. हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने पैग़ाम को जनता तक पहुंचाएं, और ये सिर्फ अवाम का हक़ है कि वो हमें अपनाए या न अपनाएं.
2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी किस्मत अजमाएगी. यूपी में एआईएमआईएम की चुनावी एंट्री से सियासी सरगर्मियां बढ़ना लाजिमी है. इस बीच, असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी मजलिस चुनाव लड़ेगी और देश के हर कोने में लड़ेगी. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ अवाम का हक है कि वो हमें अपनाए या न अपनाएं.More Related News