हमास Vs इजरायल: US, भारत की नीति में AIPAC,राइट विंग का कितना असर?
The Quint
Israel Palestine Conflict: इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष में इजरायल द्वारा गाजा पर किए गए एयर स्ट्राइक में अब तक 219 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. 219 Palestinians have been killed in an Israeli-Palestinian conflict air strike on Israel by Gaza
इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष में इजरायल द्वारा गाजा पर किए गए एयर स्ट्राइक में अब तक 219 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिसमें 63 बच्चे थे. दूसरी तरफ इजराइल में भी 12 लोगों की मौत हुई है ,जिसमें 2 बच्चे शामिल थे. भारी पब्लिक प्रेशर के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री नेतनयाहू को गाजा पर हमले को कम करने को कहा था जिसे नेतन्याहू ने यह कहकर ठुकरा दिया कि ऑपरेशन तब तक चलता रहेगा, जब तक कि वह लक्ष्य नहीं पा लेता.लेकिन अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UNSC) में इजराइल के पक्ष में वीटो करने की अपनी पुरानी रणनीति में बदलाव नहीं किया है. जबकि भारत के द्वारा फिलिस्तीन मुद्दे पर अपने दशकों पुराने स्टैंड पर कायम रहते हुए UNSC में इजरायल के खिलाफ वोट करने के बाद भी भारत में उसे राइटविंग की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.एक ट्विटर यूजर ने लिखा “शर्मनाक डिप्लोमेसी, सरकार के द्वारा स्पाइनलेश एक्ट है यह”हालांकि किसी भी देश की फॉरेन पॉलिसी लोगों की भावनाओं के आधार पर नहीं देश के व्यवहारिक हितों के आधार पर चलती है. बावजूद इसके अमेरिका को इजरायल-फिलिस्तीन पॉलिसी को बनाते समय मजबूत प्रो-इजराइली लॉबी AIPAC का दबाव महसूस होता है तो भारत में दक्षिणपंथी सरकार को राइटविंग समर्थकों का.भारत के ट्रेडिशनल स्टैंड से इतर राइट विंग की अलग चालऐतिहासिक रूप से भारत ने आजादी के बाद से अपने गैर औपनिवेशिक रणनीति के अंतर्गत फिलिस्तीनियों के स्व निर्णय के अधिकार का समर्थन किया है. भारत पहला गैर अरब देश था जिसने पेलेस्टाइन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन(PLO) को फिलिस्तीनी नागरिकों का अकेला वैधानिक प्रतिनिधि माना था.1938 में महात्मा गांधी ने कहा था “फिलिस्तीन अरब वासियों का उतना ही है जितना इंग्लैंड अंग्रेजों का और फ्रांस फ्रैंचो का”. लेकिन आज के ‘ट्विटर भक्तों’ के दौर में क्या महात्मा गांधी और क्या भारत का ट्रेडिशनल स्टैंड.प्रधानमंत्री मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह द्वारा फॉलो किए जाने का दावा करने वाले एक ट्विटर यूज़र ने इजराइली बमबारी में तबाह मीडिया टावरों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा -"दिवाली मुबारक हो लिबरल्स #IndiaStandWithIsrael"भारत में #ISupportIsrael, #IndiaWithIsrael, #IndiaStandsWithIsrael and #IsrealUnderFire ट्रेंड करता रहा. 12 मई को बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या, जो अपने मुस्...More Related News