हमास को मिटाने की ज़िद, तबाही का इरादा और मिस्र की चेतावनी... राफा में आगे बढ़ रही है इजरायली फौज
AajTak
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बार-बार कहा है कि इज़राइल गाजा के आखिरी शहर राफा पर हमले के लिए आगे बढ़ेगा. इज़राइल ने 7 अक्टूबर को किए गए हमले के बाद हमास के खिलाफ जंग शुरू की थी. अब इजरायल का कहना है कि राफा हमास की चार लड़ाकू बटालियन का ठिकाना है.
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास की जंग के बीच गाजा के राफा शहर का पूर्वी हिस्सा गोलाबारी झेल रहा है. इजरायली सेना अपने नियोजित जमीनी हमले के साथ आगे बढ़ रही है, इस हमले को बंद करने के लिए दी जा रही अंतरराष्ट्रीय चेतावनी को भी इजरायल लगातार नजरअंदाज कर रहा है. इसी दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने कहा कि यह अहम है कि गाजा की सामूहिक कब्रों से सभी फोरेंसिक सबूतों जमा करके अच्छी तरह से संरक्षित किया जाए. फ़िलिस्तीनी सिविल डिफेंस का कहना है कि वो गाजा में मिली तीन अलग-अलग सामूहिक कब्रों में 392 शवों की स्वतंत्र जांच में सहयोग करेगा.
बंदियों की रिहाई पर गंभीर है हमास उधर, अमेरिका का कहना है कि उसने गाजा पट्टी के एक तट पर एक घाट पर निर्माण शुरू कर दिया है, जिसकी घोषणा पिछले महीने राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की थी. इससे समुद्री सहायता वितरण में मदद मिलेगी. इसी बीच हमास के एक अधिकारी का कहना है कि वे बंदियों को रिहा करने को लेकर गंभीर हैं, लेकिन ऐसा केवल युद्धविराम के साथ ही मुमकिन हो पाएगा.
इजरायल ने खरीदे 40,000 तंबू इजरायली सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि इज़राइल राफा में एक जमीनी अभियान के तहत साथ आगे बढ़ रहा है. इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने हमले से पहले राफा से स्थानांतरित किए गए फिलिस्तीनियों को रखने के लिए 40,000 तंबू खरीदे थे, जिनमें से प्रत्येक में 10 से 12 लोगों की क्षमता है.
लड़ाकू बटालियन का ठिकाना राफा? आपको बता दें कि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बार-बार कहा है कि इज़राइल गाजा के आखिरी शहर राफा पर हमले के लिए आगे बढ़ेगा. इज़राइल ने 7 अक्टूबर को किए गए हमले के बाद हमास के खिलाफ जंग शुरू की थी. अब इजरायल का कहना है कि राफा हमास की चार लड़ाकू बटालियन का ठिकाना है, जहां कई हमास के लड़ाके हो सकते हैं.
मिस्र ने दी चेतावनी हालांकि, इज़राइल को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी से चेतावनी मिली है, उन्होंने कहा कि राफा में किसी भी सैन्य अभियान के नतीजे विनाशकारी होंगे. क्योंकि इससे वहां मानवीय संकट पैदा होगा और क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा भी प्रभावित होगी. दरअसल, गाजा का राफा शहर मिस्र की सीमा से सटा हुआ है. जहां दस लाख से ज्यादा फ़िलिस्तीनियों ने पनाह ले रखी है. ये वो लोग हैं, जो इज़राइल-हमास के बीच लड़ाई के बाद भागकर शरण लेने के लिए वहां पहुंच गए थे.
अमेरिका ने किया हमला रोकने आह्वान इज़राइल के सबसे करीबी सहयोगी अमेरिका ने उससे राफा पर हमले की योजना को रद्द करने का आह्वान किया है और कहा है कि वह अन्य तरीकों से वहां हमास के लड़ाकों का मुकाबला कर सकता है. इज़राइल ने दक्षिणी गाजा से अपने अधिकांश जमीनी सैनिकों को वापस बुला लिया है, लेकिन वहां हवाई हमले जारी हैं और उन इलाकों में छापेमारी की जा रही है, जिन्हें उसके सैनिकों ने छोड़ दिया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि पूजन किया. पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी के सौवें जन्मदिन पर स्टाम्प और सिक्का जारी किया. देखें वीडियो.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.