
हमास को खत्म करने के विचार पर सहमत हैं एलन मस्क, बोले- कोई विकल्प नहीं है
Zee News
एक्स के मालिक और स्पेसएक्स के प्रमुख अमेरिकी अरबपति मस्क ने कहा कि हालांकि वह मौजूदा युद्ध के बाद गाजा के पुनर्निर्माण में मदद करना चाहेंगे, और दावा करते हैं कि गाजा पट्टी का पुनर्वास भविष्य के युद्ध को रोकने के लिए एक अहम कदम है.
तेल अवीव. इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में इस वक्त सीजफायर का दौर चल रहा है. इस बीच एक प्रमुख अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ X पर कहा कि गाजा के बेहतर भविष्य के लिए हमास आतंकवादी समूह को नष्ट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. दोनों हस्तियों ने सहमति जताई कि आतंकवादी संगठन के यहूदी लोगों के प्रति नरसंहार के इरादे हैं.
More Related News