हमास को कड़ी चेतावनी, मेक्सिको और कनाडा को दो टूक... शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने बताया 9 सूत्रीय प्लान
AajTak
अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने 9 सूत्रीय एजेंडे की घोषणा कर दी है. इस एजेंडे में ट्रंप ने बताया है कि वह अमेरिकी सत्ता संभालने के बाद सबसे पहले किन चीजों पर फोकस करने वाले हैं.
डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. अमेरिकी सत्ता पर उनके काबिज होने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, दुनिया के लोगों में यह जानने की इच्छा भी बढ़ती जा रही है कि शपथ लेते ही ट्रंप कौन से काम सबसे पहले करेंगे. ऐसे में ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले अपना 9 सूत्रीय प्लान सामने रख दिया है.
अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने अपना एजेंडा बताया. यहां उन्होंने कनाडा से लेकर मेक्सिको और ग्रीनलैंड से लेकर पनामा तक सभी मुद्दों पर अपनी योजना के बारे में खुलकर बात की. ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर प्रतिबंध लगाने की बात दोहराई तो वहीं इजरायली नागरिकों को बंधक बनाने वाले हमास को भी कड़ी चेतावनी दे डाली. आइए जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप का 9 सूत्रीय एजेंडा क्या होने वाला है.
निवेश को लेकर कही ये बात
डोनाल्ड ट्रंप का पूरा फोकस अमेरिका में निवेश को बढ़ावा देना और लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने पर है. इस मुद्दे पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा है कि डैमक प्रॉपर्टीज (अमीराती संपत्ति विकास कंपनी) अमेरिका में 20 बिलियन डॉलर का नया निवेश करेगी.
बाइडेन के फैसले को पलटेंगे
जो बाइडेन ने जलवायु एजेंडे को प्राथमिकता देते हुए कई इलाकों के समुद्र में तेल और गैस ड्रिलिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था. डोनाल्ड ट्रंप इस प्रतिबंध को खत्म करने पर आमादा हैं. उन्होंने ऐलान कर दिया है कि जैसे ही वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे तो गैस-तेल ड्रिलिंग पर लगे प्रतिबंध को तुरंत वापस ले लेंगे.
कनाडा की छवि दुनिया में बदल रही है. जस्टिन ट्रूडो की नीतियों ने देश को आतंकवादियों का पसंदीदा स्थान बना दिया है. अमेरिका भी चिंतित है कि आतंकवादी कनाडा से उसकी सीमा में घुस सकते हैं. कनाडा में इस्लामी आतंकवादी समूह हिज्ब उत-तहरीर की बैठक होने जा रही है, जिसमें गैर-मुस्लिम देशों को हराने की रणनीति बनाई जाएगी. VIDEO
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद खबर आ रही है कि कनाडा में जल्द ही इस्लामिक आतंकी संगठन हिज्ब उत तहरीर एक कॉन्फ्रेंस करने करने जा रहा है. यह खलीफा कॉन्फ्रेंस 18 जनवरी 2025 को कनाडा के मिसिसॉगो में आयोजित की जाएगी. यह कॉन्फ्रेंस इस्लामिक खिलाफत की बहाली और शरिया कानून लागू करने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जाएगी.
पिछले साल 2024 में ईरान में 901 लोगों को फांसी दी गई, जिनमें 31 महिलाएं भी शामिल थीं. इनमें से अधिकांश ड्रग से संबंधित अपराधों के लिए फांसी चढ़ाए गए, जबकि कुछ राजनीतिक असंतोष और महसा अमिनी की मौत के विरोध प्रर्दशनों में शामिल थे. फांसी की सजा पाने वाली एक महिला ऐसी भी थी जिसने अपनी बेटी को रेप से बचाने के लिए पति की हत्या कर दी थी.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादियों का समर्थन करके भारत के साथ रिश्तों को बिगाड़ा था. ट्रूडो की लोकप्रियता गिर चुकी थी और उनकी लिबरल पार्टी में आंतरिक कलह थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्रूडो की आलोचना की. अब कनाडा में नए नेता के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. ट्रूडो के इस्तीफे से कनाडा की राजनीति में बड़ा बदलाव आ सकता है.
करीब 2 दशक पहले कजाकिस्तान दुनिया का पहला ऐसा देश बना, जिसने न्यूक्लियर वेस्ट के आयात पर हामी भर दी. आसान ढंग से कहें तो जिस जहरीले कचरे से दुनिया के बाकी देश खौफ खाते हैं, वो उसे अपनी जमीन पर रखेगा. इसके बदले उसे भारी पैसे मिलने वाले थे, जो कि तभी-तभी आजाद हुए गरीब मुल्क के लिए निहायत जरूरी था. लेकिन फिर कुछ बदला, और कजाकिस्तान एकदम से बिदक गया.