
हमास के खिलाफ युद्ध लड़ रहा इजरायल इंटरनेशनल कोर्ट में रखेगा अपना पक्ष, साउथ अफ्रीका ने किया है मुकदमा
AajTak
इजरायल की गाजा पट्टी में जवाबी कार्रवाई को साउथ अफ्रीका ने नरसंहार बताकर इंटरनेशनल कोर्ट में मुकदमा किया है. इजरायल की ओर से बताया गया है कि वह कोर्ट में अपना पक्ष रखेगा. इजरायली प्रवक्ता ने कहा कि इतिहास साउथ अफ्रीका का भी मूल्यांकन करेगा.
हमास ने बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इस दौरान हमास के लड़ाकों ने 250 से ज्यादा लोगों को बंधक भी बना लिया था. इस हमले की जवाबी कार्रवाई में इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में ग्राउंड ऑपरेशन चलाया, जिसमें हमास के कई लड़ाके मारे गए. इजरायल की जवाबी कार्रवाई के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में केस किया है.
इजराइल सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इजराइल गाजा में चल रहे ऑपरेशन के खिलाफ दायर साउथ अफ्रीका के नरसंहार के आरोपों का मुकाबला करने के लिए वह इंटरनेशनल कोर्ट में पेश होगा. साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को आईसीजे से एक तत्काल आदेश देने की मांग की, जिसमें कहा गया कि इजराइल हमास के खिलाफ कार्रवाई में 1948 के कानूनों का उल्लंघन कर रहा है.
इतिहास साउथ अफ्रीका का मूल्यांकन करेगा: इजरायल
इजरायल के प्रवक्ता इलोन लेवी ने कहा, "हम साउथ अफ्रीका के नेताओं को आश्वस्त करते हैं कि इतिहास आपका मूल्यांकन करेगा और ये बिना किसी दया के आपका मूल्यांकन करेगा." इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मुकदमा निराधार था.
हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए हमले के खिलाफ इजरायल ने ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया है. इजरायली सेना के एक्शन में गाजा पट्टी में अबतक 22 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. हालांकि इनमें हमास के लड़ाके कितने हैं और आम लोग कितने हैं, इसकी जानकारी नहीं है.
गाजा में 70 फीसदी महिलाओं और बच्चों की मौत

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.