
‘हमारी छोरियां, छोरों से कम हैं के', IND महिला टीम की शानदार जीत पर फैंस के जबर्दस्त रिएक्शन
Zee News
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 8 रनों से हरा दिया. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हर जगह टीम इंडिया की खिलाड़ियों की तारीफ हो रही है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार वापसी कर दूसरा टी20 मुकाबला अपने नाम कर लिया. पहले टी20 में हारने के बाद टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और हार का बदला लिया. ये कहना गलत नहीं होगा की महिला टीम ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली. What a match! Well played Indian Women Cricket Team match summarised.... In today's game What a great comeback by the girls It is Joy and happiness of victory. Sneh Rana bowled brilliant last over and India Won by 8 runs. Congratulations Women's for winning the match. Awesome comeback by the women in blue. Another great day in the field. Super impressed by our 17 yr old wkt keeper richa ghosh She just reminds me of MS A quick stumping in last match & a great run out today. Well fought Deserved for their extraordinary effort on the field so far. मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 148 रन बनाए. मेहमान टीम की ओर से शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 38 गेंद में 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 25 गेंदों में 31 रन बनाए. उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 24 रन की पारी खेली. — Vaughan Fielding Academy (@Vaughan_Academy) England team Indian team — Amandeep Kaur (@amankaur2625) — CricketMAN2 (@man4_cricket) — Nikita Malviya(@NKMalviya19) — KrishnaGupta Thangaraj (@Krishna09356591)More Related News