'हमारा सम्मान भी बहुत जल्दी हो जाता है और हमें अपमानित होने में भी देर नहीं लगती', मोहम्मद हनीफ़ का ब्लॉग
BBC
हाल ही में जब न्यूज़ीलैंड कीहमें अपमानित होने में भी देर नहीं लगती क्रिकेट टीम ने अचानक दौरा ख़त्म कर दिया तो पाकिस्तान ने इस फ़ैसले की काफ़ी आलोचना की है. इस मुद्दे पर पढ़िए पाकिस्तान से मोहम्मद हनीफ़ का लेख
बचपन से ही हमारी माताओं ने हमें सिखाया है कि इंसान की इज़्ज़त अपने ही हाथों में होती है.
लेकिन हमें पता नहीं क्या समस्या है कि हमारी इज़्ज़त भी बहुत जल्दी हो जाती है और हमारा अपमान होने में भी देर नहीं लगती है.
मुझे लगता है कि पाकिस्तान से सबसे दूर जो देश है, वह न्यूजीलैंड है.
वहाँ एक मस्जिद पर हमला हुआ , वहाँ बहुत उत्पीड़न हुआ और गोरी वज़ीर-ए-आज़म उत्पीड़ितों के साथ खड़ी हुई .
उनका उत्पीड़ितों को सांत्वना देना भी बनता था . जब वह हमारे उत्पीड़ित मुस्लिम भाइयों और बहनों से मिलने गईं, तो उन्होंने अपने सिर को ढँका हुआ था.
More Related News