
हमले के जरिए अंतर्राष्ट्रीय मीडिया को चुप कराना चाहता है इजराइल?
ABP News
इजराइल की सेना ने गाज़ा शहर में स्थित एक बहुमंज़िला इमारत को एक हवाई हमले में ध्वस्त कर दिया था, जिसमें अमेरिकी समाचार एजेंसी 'द एसोसिएटेड प्रेस' यानी एपी और क़तर के समाचार चैनल 'अल-जज़ीरा' मीडिया संस्थानों के दफ़्तर हुआ करते थे.
नई दिल्ली: इजराइल की सेना ने शनिवार को गाज़ा शहर की एक बिल्डिंग पर जो हवाई हमला किया है, क्या वह मीडिया को चुप कराने की चेतावनी है? क्या इजराइल नहीं चाहता कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया फिलीस्तीन के लोगों की तकलीफों को दुनिया से रूबरू करा सके, इसलिए इस हमले के जरिए यह संदेश दिया गया? हालांकि, प्रेस की आजादी की वकालत करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने इजराइल के इस हमले की निंदा करते हुए इसे मानवाधिकार का उल्लंघन बताया है. इन संस्थाओं ने इजराइली सेना पर आरोप लगाया है कि वो मीडिया के काम को सेंसर करने की कोशिश कर रही है, जिससे उसके द्वारा किए जा रहे कथित युद्ध अपराधों के बारे में दुनिया को नहीं बताया जा सके जबकि अमेरिका ने इजराइल से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है.More Related News