
हफ्ते में नौ गुना बढ़ गए Corona के Active मरीज, मुंबई में 13 हजार तो दिल्ली में 19 हजार से ज्यादा नए केस, जानें बाकी राज्यों के हालात
ABP News
Active Cases In India: राज्यों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को देखें तो फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले मुंबई से आ रहे हैं.
Active Cases In India: देश में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. लगातार बढ़ रहे मामलों ने तीसरी लहर (Third Wave) के साथ लोगों के बीच चिंता भी बढ़ा दी है. कई राज्यों में प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर प्रतिबंध भी लगाए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की अंडरट्रीटमेंट मामलों (Under Treatment Case) की संख्या में काफी इजाफा देखा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 2 घंटे में एक्टिव मामलों (Active Cases) में नौ गुना बढ़ोतरी देखी गई है.
दरअसल पिछले महीने की 27 को देश में 81 हजार एक्टिव मामले दर्ज किए गए थे जो अब यानी दो हफ्तों में बढ़कर 7 लाख 23 हजार से भी ज्यादा हो गई है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं.