हनुमान जयंती पर पुणे में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, MNS अध्यक्ष राज ठाकरे हुए शामिल
ABP News
हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ और महा आरती कार्यक्रम में शामिल होने मनसे प्रमुख राज ठाकरे महाराष्ट्र के पुणे शहर में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया.
महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार (16 अप्रैल) को हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ और महा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शामिल होने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे पुणे पहुंचे. इस हनुमान चालीसा पाठ और महा आरती कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के सदस्यों की ओर से किया गया.
हनुमान जयंती के खास मौके पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को पुणे में हनुमान चालीसा का पाठ करते देखा गया. इससे पहले मनसे की ओर से शहर में पोस्टर लगाकर महा आरती कार्यक्रम कार्यक्रम में राज ठाकरे द्वारा हनुमान चालिसा का पाठ करने की बात कही गई थी. इस खास पोस्टर में मनसे ने राज ठाकरे को हिंदू जननायक का दर्जा दिया था.