![हनुमान के जन्मस्थान को लेकर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में विवाद](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/04/Hanuman-Reuters.jpg)
हनुमान के जन्मस्थान को लेकर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में विवाद
The Wire
कर्नाटक का ये दावा है कि हनुमान का जन्म कोप्पल ज़िले में ऐनेगुंडी के पास किष्किन्धा में अंजनाद्रि पहाड़ी पर हुआ था. वहीं, आंध्र प्रदेश ने कहा है कि तिरुपति की सात पहाड़ियों में से एक हनुमान का जन्मस्थान है, जिसे अंजनाद्रि भी कहा जाता है. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने पिछले साल दिसंबर में विद्वानों की एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था, जो 21 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है.
नई दिल्ली: भगवान हनुमान के जन्म स्थान को लेकर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में विवाद छिड़ गया है. दोनों राज्यों का कहना है कि हनुमान का जन्म उनके यहां हुआ था. इसी बीच एक धार्मिक नेता ने दावा किया है कि राम के विश्वसनीय साथी हनुमान का जन्म कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के गोकर्णा में हुआ था. इससे पहले कर्नाटक का ये दावा था कि उनका जन्म कोप्पल जिले में ऐनेगुंडी के पास किष्किन्धा में अंजनाद्रि पहाड़ी पर हुआ था. आंध्र प्रदेश का भी कुछ इसी तरह का दावा है. उसने कहा है कि चित्तूर जिले में भगवान वेंकटेश्वर का निवास स्थान तिरुपति की सात पहाड़ियों में से एक हनुमान का जन्मस्थान है, जिसे अंजनाद्रि भी कहा जाता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, कर्नाटक के शिवमोगा में रामचंद्रपुरा मठ के प्रमुख राघवेश्वरा भारती ने रामायण का उल्लेख करते हुए कहा कि हनुमान ने सीता को बताया था कि उनका जन्म गोकर्णा के समुद्री क्षेत्र में हुआ था.More Related News