
हनीमून पर गौहर खान आर्मी ड्रेस और गन के साथ आईं नजर, बोलीं- जब पति को लगने लगे...देखें Video
NDTV India
गौहर खान अपनी शादी को लेकर खास सुर्खियों में बनी हैं. इन दिनों वे रूस अपने हनीमून पर गई हुई हैं. जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
गौहर खान इन दिनों पति जैद दरबार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. कपल रूस हनीमून पर गया हुआ है. दोनों की शादी कोरोना काल में हुई थी. जिस वजह से वे दोनों हनीमून को प्लान नहीं कर पाए थे. वहीं अब दोनों ही अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर हैंग ऑउट पर निकले हैं. जिसकी झलकियां गौहर अपने फैंस के साथ साझा करना नहीं भूलती हैं. बीते दिनों से अब तक एक्ट्रेस ने कई दिलचस्प पोस्ट किए हैं, लेकिन हाल ही में उनका शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. दरअसल ये ऑउटफिट और ये अंदाज देख फैंस थोड़ा कंफ्यज मालूम पड़ रहे हैं.More Related News