![हनीप्रीत को रूहानी दीदी तो बना दिया, राम रहीम का असल संदेश है क्या?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/raama_rahaima-sixteen_nine.jpg)
हनीप्रीत को रूहानी दीदी तो बना दिया, राम रहीम का असल संदेश है क्या?
AajTak
यहां ये समझना जरूरी हो जाता है कि राम रहीम की मुंहबोली बेटी है हनीप्रीत. अच्छे दिनों में सिरसा डेरा मुख्यालय में इस मुंहबोली बेटी की तूती बोलती थी. अब एक बार फिर हनीप्रीत को वहीं ताकत मिल सके, कहा जा रहा है इसी वजह से ये नाम बदला गया है.
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम ने अपनी मुख्य शिष्या का नाम एक बार फिर बदल दिया है. जेल से परोल पर छूटे राम रहीम ने बागपत आश्रम में हनीप्रीत के नए नाम का ऐलान किया. राम रहीम ने कहा - अब हनीप्रीत का नाम रूहानी दीदी होगा. हनीप्रीत का नाम असल में प्रियंका तनेजा है. यानी हनीप्रीत नाम भी राम रहीम का ही दिया हुआ था. अब हनीप्रीत रूहानी दीदी हो गई है. क्या नाम बदलने के पीछे राम रहीम का कोई गेमप्लान है?
वैसे गुरमीत राम रहीम ने हनीप्रीत का नाम कोई पहली बार नहीं बदला है. इससे पहले भी वो प्रियंका तनेजा को हनीप्रीत का नाम देकर डेरा में उसका रुतबा बुलंद कर चुके हैं. असल में सबसे पहले 1999 में प्रियंका तनेजा का नाम बदला गया था. तब राम रहीम ने ही प्रियंका का नाम बदल हनीप्रीत किया था. जेल से पेरोल पर निकलने के बाद अब फिर राम रहीम ने उसी परंपरा को दोहरा दिया है. हनीप्रीत को रूहानी दीदी बना दिया है.
डेरा का असल किंग कौन, राम रहीम की क्या रणनीति?
यहां ये समझना जरूरी हो जाता है कि राम रहीम की मुंहबोली बेटी है हनीप्रीत. अच्छे दिनों में सिरसा डेरा मुख्यालय में इस मुंहबोली बेटी की तूती बोलती थी. अब एक बार फिर हनीप्रीत को वहीं ताकत मिल सके, कहा जा रहा है इसी वजह से ये नाम बदला गया है. डेरा सच्चा सौदा में हनीप्रीत को फिर सक्रिय करने के लिए ये फैसला हुआ है. जानकारी के लिए बता दें कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 40 दिनों की पेरोल पर हैं और डेरा प्रमुख ने जेल से बाहर निकलकर यूपी के बरनावा में मौजूद आश्रम से लगातार अपने अनुयाइयों को सन्देश दिया है. डेरा से लाइव होते हुए इस बार डेरा प्रमुख ने अपने अनुयाइयों को डेरा की गद्दी पर सन्देश कुछ इस अंदाज़ में देकर खुद को ही डेरा का सर्वे सर्वा बताया है. डेरा प्रमुख ने कहा कि हम ही थे, हम ही हैं और हम ही रहेंगे. सूत्रों की चर्चाएं पता नहीं कहां से होती है.
हनीप्रीत का डेरा में भविष्य क्या?
पिछले काफी समय से चर्चाये चल रही थी कि डेरा की कमान डेरा प्रमुख की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत के हाथों में दी जाने वाली है. शायद इसी लिए ये नाम बदलने की रस्म पूरी की गई है ताकि हनीप्रीत के सर्वे सर्वा बनने के रास्ते की सभी रुकावटें नतमस्तक हो जाएं. कहा जा रहा है कि हनीप्रीत को रूहानी दीदी बनाकर उसने अपनी गद्दी के साथ-साथ डेरा पर हनीप्रीत का प्रभाव और बढ़ा दिया है. राम रहीम और हनीप्रीत न सिर्फ एक दूसरे के राजदार हैं बल्कि राम रहीम पूरी तरह से डेरा की चाबी रूहानी दीदी यानी हनीप्रीत के हाथ करने को बेताब हैं...ये बात शायद हनीप्रीत को भी अच्छी तरह पता थी कि एक रोज ऐसा आएगा...शायद तभी 2 साल बाद जेल से रिहा होने पर हनीप्रीत ने रोहतक के सुनारिया जेल जाकर राम रहीम से मिलने की कोशिश की थी...और हनीप्रीत की इस कोशिश को देखकर दुनिया को हैरानी भी नहीं हुई.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144803.jpg)
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144627.jpg)
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250211143131.jpg)
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.