
हथियारों के निर्यात में भारत ने उठाया बड़ा कदम, सुपरसोनिक क्रूज और Brahmos Missile के लिए फिलीपींस से किया करार
ABP News
Brahmos Missile Deal: हथियारों के निर्यात में के क्षेत्र में भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए फिलीपींस से करार किया है. भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, ब्रह्मोस के निर्यात के लिए फिलीपींस से करार किया है.
Brahmos Missile Deal: रक्षा क्षेत्र में हथियारों के निर्यात में भारत ने बड़ा कदम उठाया है. भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, ब्रह्मोस के निर्यात के लिए फिलीपींस से करार किया है. दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस के चीन से चल रहे तनाव के बीच भारत के ब्रह्मोस मिसाइल का निर्यात एक बड़ी सामरिक साझेदारी मानी जा रही है. भारत ने फिलीपींस को समंदर-तट से लॉन्च की जाने वाली एंटी-शिप ब्रह्मोस मिसाइल देने के लिए करार किया है.
शुक्रवार को फिलीपींस की राजधानी, मनीला में भारत और फिलीपींस के बीच ब्रह्मोस मिसाइल के निर्यात के लिए करार हुआ. भारत की तरफ से मनीला स्थित राजदूत शंभु कुमारन ने हस्ताक्षर किए तो फिलीपींस की तरफ से रक्षा सचिव (भारत के रक्षा मंत्री समकक्ष), डेलफिन लोरेंजाना ने करार किया. कोविड प्रोटोकॉल के चलते ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राईवेट लिमिटेड के सीईओ सहित बड़े अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से इस हस्ताक्षर समारोह में शामिल हुए.