
हज यात्री अब मक्का से नहीं ला सकेंगे आब-ए-जमजम, सऊदी सरकार ने किया बैन
Zee News
सऊदी अरब सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि हज यात्री अपने साथ आब-ए-जमजम का पानी नहीं ले जा सकते हैं. इस संबंध में सरकार की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
रियादः सऊदी अरब सरकार ने आब-ए-जमजम को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले के बाद हज यात्री अपने साथ आब-ए-जमजम का पानी नहीं ला सकते हैं. सरकार ओर से इस बात की जानकारी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एयरलाइन कंपनियां आब-ए-जमजम को लेकर लगाए गए पाबंदी के फैसले का सख्ती से पालन कराएं. ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
बता दें कि पहले हज यात्रा पर जाने वाले यात्री अपने साथ 10 लीटर आब-ए-जमजम ला सकते थे. बाद में सरकार ने इसे घटाकर 5 लीटर कर दिया था. लेकिन अब नए नोटिफिकेशन के बाद इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
More Related News