![हज़ारों लोग अफ़ग़ानिस्तान से निकलने की जद्दोजहद में, काबुल एयरपोर्ट पर पांच लोगों की मौत](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/08/Taliban-Afghanistan-Reuters-A-e1629125073311.jpg)
हज़ारों लोग अफ़ग़ानिस्तान से निकलने की जद्दोजहद में, काबुल एयरपोर्ट पर पांच लोगों की मौत
The Wire
तालिबान के अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल पर क़ब्ज़ा कर लेने के बाद यहां तनाव का माहौल है. ज़्यादातर लोग अपने घरों में छिप गए हैं और बड़े-बड़े चौराहों पर तालिबान लड़ाके तैनात हैं. देश छोड़कर जाने वालों की भारी भीड़ काबुल एयरपोर्ट पर जमा है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ ग़नी ने कहा है कि वह काबुल छोड़कर इसलिए चले गए, ताकि वहां ख़ून-ख़राबा और बड़ी मानवीय त्रासदी न हो. भारत ने एयर इंडिया ने काबुल की एकमात्र उड़ान रद्द कर दी है और दो उड़ानों का रास्ता बदल दिया है.
काबुल/नई दिल्ली: अफगानिस्तान में अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा समर्थित सरकार को तालिबान द्वारा उखाड़ फेंके जाने के बाद देश से निकलने की जद्दोजेहद में सोमवार को काबुल हवाई अड्डे पर हजारों लोगों की भीड़ नजर आई और वे विमान में चढ़ने के लिए आपाधापी करते नजर आए. Kabul airport today. Sad scenes for humanity.#Kabul #Afghanistan #Taliban pic.twitter.com/XyY6ULmlwu Former Afghan President Ashraf Ghani's statement after leaving the country. pic.twitter.com/WBsLIYK3UL इस बीच अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि वह काबुल छोड़कर इसलिए चले गए, ताकि वहां खून-खराबा और बड़ी मानवीय त्रासदी न हो. — Wajahat Kazmi (@KazmiWajahat) August 16, 2021 — Devirupa Mitra (@DevirupaM) August 15, 2021 राष्ट्रपति के देश छोड़ने के बाद रविवार को ही तालिबान आंतकियों काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया था और इसी के साथ लगभग पूरे अफगानिस्तान की बागडोर उनके हाथ में जाने के संकेत मिल गए थे. सोमवार को काबुल हवाई अड्डे अमेरिकी सैनिकों ने देश से निकलने की अफरा-तफरी की स्थिति को संभालने के क्रम में चेतावनी स्वरूप गोलियां चलायीं. अफरातफरी के कारण वहां से भागने की कोशिश कर रहे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी जानकारी दी.More Related News