
हंसी-मजाक में Virendra Sehwag का पत्नी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- एक इस वजह से कर ली थी शादी
ABP News
The Kapil Sharma Show: हाल ही में शो में टीम इंडिया के क्रिकेटर रहे मोहम्मद कैफ और वीरेंद्र सहवाग पहुंचे. इस दौरान कपिल ने उनकी इंग्लिश को लेकर मजेदार फैक्ट बताया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है.
The Kapil Sharma Show: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. शो में हर दिन नए नए सितारे शामिल होते हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग स्टोरेज शेयर करते हैं. हाल ही में शो में टीम इंडिया के फेमस क्रिकेटर रहे मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी पहुंचे. इस एपिसोड में कपिल ने उनसे मजेदार सवाल पूछे.
कपिल ने वीरेंद्र सहवाग से कहा कि चाहे युवराज सिंह हों या हरभजन सिंह, इन सभी क्रिकेटर्स ने ऐसी लड़कियों से शादी की, जिसने आपका इंग्लिश ठीक हो सके. इसपर वीरेंद्र सहवाग कहते हैं, 'इन क्रिकेटर्स में से एक कपिल पाजी (कपिल देव) भी थे.' यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लग जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ ने कपिल शर्मा के साथ टीममेट्स को लेकर कई इंट्रेस्टिंग स्टोरीज भी शेयर की.