हंसराज कॉलेज ने दिया हॉस्टल को केविड केयर सेंटर में बदलने का ऑफर, कॉलेज में RT-PCR टेस्टिंग सेंटर भी बना
ABP News
दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज ने अपने हॉस्टल में 100 बेड क्षमता वाले आईसीयू फैसिलिटी सेट-अप करने की पेशकश की है. प्रिंसिपल रमा शर्मा ने कहा है कि कॉलेज में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग सेंटर भी बनाया गया है जो बुधवार यानी आज से काम करना शुरू कर देगा.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज ने अपने हॉस्टल में कोविड-19 रोगियों के लिए 100 बेड की हेल्थ फैसिलिटी सेट-अप करने का ऑफर दिया है. कॉलेज प्रिंसिपल रमा शर्मा ने कहा कि आरटी-पीसीआर टेस्ट सेंटर भी कॉलेज में स्थापित किया गया है जो बुधवार यानी आज से काम करना शुरू कर देगा. गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय का हंसराज कॉलेज हमेशा जरूरत पड़ने पर आगे आया है और देश के साथ खड़ा रहा है. कॉलेज के प्रिंसिपल ने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री को लिखा पत्रMore Related News