
हंसखाली रेप और मर्डर केस की जांच सीबीआई के हवाले, टीएमसी के नेता पर है आरोप
ABP News
पश्चिम बंगाल बीजेपी ने इस घटना का विरोध जताने के लिए मंगलवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया. कील अनिंद्या सुंदर दास ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी.
पश्चिम बंगाल की राजनीति में तूफान खड़ा कर देने वाले हंसखाली रेप और मर्डर केस की जांच अब सीबीआई करेगी. कोलकाता हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि वो खुद इस रेप कांड की जांच की निगरानी करेगा. पुलिस से कहा गया है कि वो तत्काल सारे साक्ष्य सीबीआई को सौंप दें.
पश्चिम बंगाल के हंसखली में 14 साल की नाबालिग लड़की के कथित बलात्कार और उसके बाद उसकी मौत के मामले की जांच को लेकर कोलकाता हाईकोर्ट ने ये आदेश दिया है. इस मामले में टीएमसी के एक नेता पर आरोप है इसलिए बीजेपी ममता बनर्जी की घेराबंदी कर रही है. इस पूरे मामले में पश्चिम बंगाल के राज्पाल जगदीप धनखड़ ने भी बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी को आज रिपोर्ट के साथ तलब किया है. रेप की ये वारदात 4 अप्रैल की है जिसकी एफआईआर शनिवार को दर्ज की गई.