
हंबल वन है दुनिया की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली एसयूवी
NDTV India
हंबल वन कॉन्सेप्ट एसयूवी 5 मीटर से ज़्यादा लंबी है, तब भी इसका वजन सिर्फ 1814 किलोग्राम है.
परिवहन क्षेत्र के लिए कैलिफोर्निया नए विचारों का केंद्र बन रहा है, फिर चाहे वह इलेक्ट्रिक वाहन हों या सॉफ्टवेयर. ईवी को अपनाने से इलेक्ट्रिक वाहन तंत्र को बढ़ने में मदद मिल रही है और निश्चित रूप से, इन कारों का विकास अब नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है. कैलिफोर्निया स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप, हंबल मोटर्स ने अपनी कॉन्सैप्ट एसयूवी को हंबल वन कहा है. यह सौर ऊर्जा से चलने वाली दुनिया की पहली एसयूवी है. हंबल वन कॉन्सेप्ट एसयूवी 5 मीटर से ज़्यादा लंबी है, तब भी इसका वजन सिर्फ 1814 किलोग्राम हैMore Related News