
हंगरी का मोटरसाइकिल ब्रांड कीवे जल्द ही भारत में होगा लॉन्च
NDTV India
हालांकि कीवे की शुरुआत हंगरी में हुई है, लेकिन अब ब्रांड चीन के कियानजियांग समूह का हिस्सा है, जो बेनेली की भी मूल कंपनी है.
बेनेली इंडिया देश में अपने मोटरसाइकिल ब्रांड कीवे को एक नई क्रूजर मोटरसाइकिल के साथ लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि कीवे की शुरुआत हंगरी में हुई है, लेकिन यह अब ब्रांड चीन के कियानजियांग समूह का हिस्सा है, जो बेनेली की भी मूल कंपनी है. बेनेली इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक हंगेरी की इस मोटरसाइकिल कंपनी के लॉन्च की घोषणा करते हुए एक टीज़र वीडियो जारी किया है. बेनेली इंडिया द्वारा जारी किए गए टीज़र वीडियो में "हंगेरियन सुप्रीमेसी ऑन द वे" लिखा दिख रहा है. Feel the power, experience the storm!#UnveilingSoon #UnveilinginIndia #ComingSoon #launchingSoon #Hungarian #SuperBike pic.twitter.com/SUGxUxmpss
More Related News