सहमति जताने के अगले दिन पाकिस्तान ने भारत से कपास और चीनी आयात का प्रस्ताव ख़ारिज किया
The Wire
पाकिस्तान के वित्त मंत्री हम्माद अज़हर द्वारा बुधवार को भारत से कपास और चीनी आयात करने की घोषणा से द्विपक्षीय व्यापार संबंधों के आंशिक रूप से बहाल होने की उम्मीद बढ़ी थी. भारत के पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिए जाने के बाद से दोनों देशों में व्यापार संबंध ठप हैं.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) के भारत से चीनी और कपास आयात करने के फैसले को खारिज कर दिया. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई. And today Cabinet stated clearly NO trade with India. PM made clear there can be no normalisation of relations with India until they reverse their illegal actions viz IIOJK of 5 Aug 2019. https://t.co/HDWt3kBM3c यह फैसला पाकिस्तान के नए वित्त मंत्री हम्माद अजहर द्वारा बुधवार को की गई उस घोषणा के बाद आया, जिसमें उन्होंने उनकी अध्यक्षता में हुई ईसीसी की बैठक के बाद भारत से कपास और चीनी के आयात पर लगे करीब दो साल पुराने प्रतिबंध को वापस लेने की घोषणा की थी. — Shireen Mazari (@ShireenMazari1) April 1, 2021 प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हालांकि ईसीसी के भारत से सूती धागे और चीनी के आयात के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. बैठक के बाद मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने ट्वीट कर कहा, ‘मंत्रिमंडल की बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि भारत के साथ किसी तरह का व्यापार नहीं होगा. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि भारत के साथ तब तक संबंध सामान्य नहीं हो सकते जब तक कि वे पांच अगस्त 2019 को आईआईओजेके (भारत द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किए गए जम्मू कश्मीर) में अपने अवैध कार्रवाईयों को वापस नहीं लेता.’More Related News