
स्वेज नहर में फंसे जहाज को फिर 'चलाने' के लिए कंपनी BSM ने भारतीय क्रू की कड़ी मेहनत को सराहा
NDTV India
जापानी फर्म Shoei Kisen Kaisha के स्वामित्व वाले इस शिप का तकनीकी प्रबंधन जर्मन कंपनी संभाल रही है. Ever Given के सोमवार शाम करीब तीन बजे रवाना होने की पुष्टि करते हुए BSM ने स्वेज नहर अथॉरिटी, SMIT सॉल्वेज और क्रू मेंबर्स् सहित इमरजेंसी ऑपरेशन से जुड़े सभी पक्षों का आभार माना है.
स्वेज नहर (Suez Channel) में पिछले 23 मार्च से सोमवार तक जो विशाल मालवाहक जहाज MV Ever Given फंसा हुआ था, उसमें करीब 25 भारतीय हैं. शिप अथॉरिटी ने यह जानकारी दी. बर्नहार्ड शुल्ट्ज शिपमैनेजमेंट (BSM) ने मीडिया में जारी एक बयान में यह जानकारी दी. जापानी फर्म Shoei Kisen Kaisha के स्वामित्व वाले इस शिप का तकनीकी प्रबंधन जर्मन कंपनी संभाल रही है. Ever Given के सोमवार शाम करीब तीन बजे रवाना होने की पुष्टि करते हुए BSM ने स्वेज नहर अथॉरिटी, SMIT सॉल्वेज और क्रू मेंबर्स् सहित इमरजेंसी ऑपरेशन से जुड़े सभी पक्षों का आभार माना है.More Related News