स्वतंत्रता दिवस समारोह में टोक्यो ओलिंपिक के भारतीय दल को विशेष रूप से आमंत्रित करेंगे PM मोदी
NDTV India
टोक्यो ओलिंपिक के विभिन्न मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों ने आमतौर पर अच्छा प्रदर्शन किया था. भारत के लिए अब तक महिला भारोत्तोलन में मीराबाई चानू ने सिल्वर और महिला बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबले में पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीता है. महिला बॉक्सिंग में भी देश की लोवलिना सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का कर चुकी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के समारोह (Independence day celebration) में टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में भाग लेने वाले भारतीय दल को लाल किले पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित करेंगे. वे खेलों के इस महाकुंभ में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों से व्यक्तिगत तौर पर भी मिलेंगे और बातचीत करेंगे. टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले प्लेयर्स को प्रधानमंत्री मोदी अपने निवास पर भी बातचीत के लिए आमंत्रित करेंगे. गौरतलब है कि टोक्यो ओलिंपिक के विभिन्न मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों ने आमतौर पर अच्छा प्रदर्शन किया था. भारत के लिए अब तक महिला भारोत्तोलन में मीराबाई चानू ने सिल्वर और महिला बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबले में पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीता है. महिला बॉक्सिंग में भी देश की लोवलिना सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का कर चुकी हैं.More Related News