
स्पूतनिक V की आयातित डोज की कीमत भारत में होगी 995 रुपये, पहली डोज लगाई गई
NDTV India
स्पूतनिक V, जिसकी प्रभावशीलता 91.6% है, ऐसी तीसरी वैक्सीन है जिसके उपयोग को मंजूरी दी गई है. वैक्सीन की पहली डोज शुक्रवार को हैदराबाद में दी गई. स्पूतनिक V की आयातित (imported) डोज की इस कीमत में 5 फीसदी GST (प्रति डोज) शामिल है. हालांकि जब स्पूतनिक V की डोज का निर्माण भारत में शुरू हो जाएगी तो इसकी कीमत कम हो सकती है.
रूस की वैक्सीन स्पूतनिक V (Sputnik V) की आयातित डोज की कीमत भारत में ₹ 995.40 होगी. भारत में इस वैक्सीन का निर्माण करने वाली डॉ. रेड्डी लेबोरेट्रीज ने यह जानकारी दी. स्पूतनिक V, जिसकी प्रभावशीलता 91.6% है, ऐसी तीसरी वैक्सीन है जिसके उपयोग को मंजूरी दी गई है. वैक्सीन की पहली डोज शुक्रवार को हैदराबाद में दी गई. स्पूतनिक V की आयातित (imported) डोज की इस कीमत में 5 फीसदी GST (प्रति डोज) शामिल है. हालांकि जब स्पूतनिक V की डोज का निर्माण भारत में शुरू हो जाएगी तो इसकी कीमत कम हो सकती है.इस वैक्सीन के अगले सप्ताह से बाजार में उपलब्ध होने की संभावना है. केंद्र सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी थी. कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकारण कार्यक्रम प्रभावित हो रहा था.More Related News