
स्टूडेंट्स की बढ़ती संख्या के बीच अमेरिका जाने वाली फ्लाइट्स की संख्या दोगुनी करेगा एयर इंडिया
NDTV India
NDTV की पूछताछ पर प्रतिक्रिया देते हुए एयर इंडिया ने कहा, कोरोना के केसों में आए हाल के उछाल और अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत से आने वाली फ्लाइट्स की संख्या को सीमित करने के ऐलान के मद्देनजर हमें अपनी अमेरिका की कुछ फ्लाइट, जिसमें मुंबई और नेवार्क के बीच की फ्लाइट शामिल हैं, को कैंसल करना पड़ा था. यात्रियों को इस कैंसलेशन के बारे में पहले ही बता दिया गया था और यह स्थितियां हमारे नियंत्रण के बाहर थीं.
उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले भारतीय छात्रों के लिए यह खबर राहत भरी है. एयर इंडिया (Air India) ने अगस्त माह की शुरुआत से अमेरिका के लिए अपनी फ्लाइट्स की फ्रिक्वेंसी बढ़ाने का ऐलान किया है. कई स्टूडेंट्स की ओर से सोशल मीडिया पर, उनकी फ्लाइट को बिना किसी पूर्व जानकारी के एयर इंडिया की ओर से रीशेड्यूल किए जाने की ओर ध्यान दिलाए जाने के बाद यह कदम सामने आया है. इस मुद्दे पर NDTV की पूछताछ पर प्रतिक्रिया देते हुए एयर इंडिया ने कहा, 'कोरोना के केसों में आए हाल के उछाल और अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत से आने वाली फ्लाइट्स की संख्या को सीमित करने के ऐलान के मद्देनजर हमें अपनी अमेरिका की कुछ फ्लाइट, जिसमें मुंबई और नेवार्क के बीच की फ्लाइट शामिल हैं, को कैंसल करना पड़ा था. यात्रियों को इस कैंसलेशन के बारे में पहले ही बता दिया गया था और यह स्थितियां हमारे नियंत्रण के बाहर थीं.'More Related News