
स्वेज नहर में 120 जहाज कर रहे इंतजार, सैटेलाइट इमेज में खुलासा- 4 फुटबॉल मैदान से भी बड़ा है फंसा जहाज
NDTV India
मैक्सार के वर्ल्ड व्यू सैटेलाइट द्वारा क्लिक की गई अन्य तस्वीरों में भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ने वाले इस कृत्रिम व्यापार मार्ग को खाली कराए जाने के लिए चल रहे ऑपरेशन को भी देखा जा सकता है.सैटेलाइट इमेज में विशाल मालवाहक जहाज के धनुषाकार अगले हिस्से के आगे नहर के किनारे वाले हिस्से में रेत की खुदाई करते हुए उपकरण दिखाई दे रहे हैं.
मिस्र के स्वेज नहर (Suez Canal)- जो दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण जलमार्गों में से एक है, में मंगलवार से एक विशाल मालवाहक जहाज (biggest container ships) एमवी एवरग्रीन (MV Evergreen) तिरछा होकर फंसा हुआ है, इसकी वजह से इस व्यापारिक समुद्री मार्ग के दक्षिणी द्वार पर 120 से अधिक जहाज फंसे हुए हैं. हाई रिजॉल्यूशन वाली सैटेलाइट इमेजरी में इसका खुलासा हुआ है. इस वजह से दुनिया के सबसे व्यस्त व्यापार मार्ग पर आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं.More Related News