
स्वेज़ नहर में फंस गया जहाज़, लग गया सड़कों जैसा ट्रैफिक जाम
NDTV India
स्वेज़ नहर में ताइवान का एमवी एवरग्रीन जहाज़ आड़ा हो गया है, और जलमार्ग पर पूरा यातायात रोक दिया है, जिसकी वजह से लगभग 100 जहाज़ों का जमावड़ा हो गया है, जिन्हें नहर को पार करना है.
स्वेज़ नहर में हवा के बेहद तेज़ झोंके की वजह से रास्ते से भटका विशालकाय कन्टेनर जहाज़ ज़मीन में धंस गया और उसकी वजह से दुनिया के व्यस्ततम व्यापारिक मार्गों में से एक पर समुद्री यातायात ठप हो गया है. यह जानकारी जहाज़ की ऑपरेटिंग कंपनी ने बुधवार को दी.More Related News