![स्वेज़ नहर में फंसे जहाज़ को निकालने में अब तक कितनी कामयाबी मिली](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/721E/production/_117741292_c9d4faaf-b7f7-4d09-93d0-4ca200ae2b0a.jpg)
स्वेज़ नहर में फंसे जहाज़ को निकालने में अब तक कितनी कामयाबी मिली
BBC
'एवर' गिवेन को दोनों दिशाओं में 30 डिग्री घूमाने में सफलता मिली है, लेकिन जहाज़ अब भी फंसा हुआ है.
शनिवार को तेज़ लहरों के बीच स्वेज़ नहर में फंसे मालवाहक जहाज़ को खींचकर निकालने की जी-तोड़ कोशिशें हुईं, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम रहीं. हालांकि नहर से संबंधित अधिकारियों का कहना है कि कुछ प्रगति हुई है, और जहाज़ को खींचकर निकालने के लिए कई और टगबोट बुलाई गई हैं. अभियान नाकाम होने की सूरत में वैकल्पिक इंतज़ाम भी किए जा रहे हैं. मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल-सीसी ने फंसे जहाज़ से सामान कम करने की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं.More Related News