स्वेज़ नहर में फंसे जहाज़ को निकालने और उसके भविष्य की कहानी
BBC
मिस्र की स्वेज़ नहर में जाम खुल गया है. क़रीब एक हफ़्ते से वहां फंसे विशाल जहाज़ को बड़ी मशक्कत के बाद रास्ते से हटाया जा सका.
मिस्र की स्वेज़ नहर में जाम खुल गया है. क़रीब एक हफ़्ते से वहां फंसे विशाल जहाज़ को बड़ी मशक्कत के बाद रास्ते से हटाया जा सका. टग बोट्स और ड्रेजर की मदद से 400 मीटर (1,300 फीट) लंबे 'एवर गिवेन' जहाज़ को निकाला गया. सैकड़ों जहाज़ भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ने वाली इस नहर से गुज़रने का इंतज़ार कर रहे हैं. ये दुनिया के सबसे व्यस्त व्यापारिक मार्गों में से एक है. स्टोरी: टीम बीबीसी आवाज़: गुरप्रीत सैनी वीडियो एडिटिंग: दीपक जसरोटिया (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News