
स्वेज़ नहर में फँसे जहाज़ की वो कहानी, जो अभी ख़त्म नहीं हुई है
BBC
मार्च के आख़िरी सप्ताह में स्वेज़ नहर में फँसे जहाज़ को तो क़रीब 10 दिनों के बाद वहाँ से निकाल लिया गया, लेकिन मामला अभी ख़त्म नहीं हुआ है.
मार्च के अंत में स्वेज़ नहर में फँसे जहाज़ एवर गिवेन के निकलने की ख़ुशी पूरी दुनिया ने मनाई. सभी ने यही सोचा कि इसी के साथ दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण जलमार्ग के रुकावट से जुड़ी ख़बर अब समाप्त हो गई है. लेकिन सच्चाई ये है कि एवर गिवेन जहाज़ के मालिकों के लिए समस्या अभी समाप्त होने से कोसों दूर है. स्वेज़ नहर जब छह दिन की जंग के कारण आठ साल के लिए बंद हो गई मारवा सुलेहदोर: 'मुझे स्वेज़ नहर जाम करने का ज़िम्मेदार समझा गया' इसकी वजह ये है कि मिस्र ने ये फ़ैसला किया है कि वो जहाज़ को नहीं छोड़ेगा, जब तक नुक़सान की भरपाई के लिए उसे एक अरब डॉलर का जुर्माना नहीं दिया जाएगा.More Related News