
स्वेज़ नहर जब जंग के कारण आठ साल के लिए बंद हो गई थी
BBC
ये जून, 1967 की बात है. मिस्र, सीरिया और जॉर्डन की इसराइल से लड़ाई चल रही थी और दोनों धड़ों की गोलाबारी के बीच 15 व्यापारिक जहाज स्वेज़ नहर के रास्ते में फंस गए.
ये जून, 1967 की बात है. मिस्र, सीरिया और जॉर्डन की इसराइल से लड़ाई चल रही थी और दोनों धड़ों की गोलाबारी के बीच 15 व्यापारिक जहाज स्वेज़ नहर के रास्ते में फंस गए. इतिहास की किताबों में उस जंग का ज़िक्र 'सिक्स डे वॉर' के नाम से होता है. और जैसा कि इतिहास गवाह है, वो जंग केवल छह दिनों तक चली थी. लेकिन स्वेज़ नहर का रास्ता बंद कर दिया गया था. नहर में फंसे 15 जहाजों में एक डूब गया और बाक़ी 14 जहाज आने वाले आठ सालों के लिए एक तरह से वहीं कैद होकर रह गए. लेकिन सवाल उठता है कि स्वेज़ नहर इतने लंबे समय के लिए क्यों बंद रही? और इस संघर्ष की शुरुआत कैसे हुई थी? स्टोरी: टीम बीबीसी आवाज़: मानसी दाशMore Related News